क्रिकबुज़ का मालिक कौन है – Cricbuzz Ka Malik Kaun Hai

देखिये क्रिकबुज़ का मालिक कौन है और क्रिकबुज़ किस देश की कंपनी है यदि आप Cricbuzz से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

क्रिकबुज़ का मालिक कौन है

Cricbuzz का मालिक टाइम्स इन्टरनेट है जो Times of India की सहायक कंपनी है. इस साईट को तीन व्यक्तियों ने मिलकर बनाया था जिनका पंकज छापरवाल, पियूष अगरवाल और प्रवीन हेगड़े है. इन्होंने क्रिकबुज़ की शुरुआत 1 नवम्बर 2004 को की थी यह एक क्रिकेट से जुड़ी लाइव अपडेट देने वाली सबसे बड़ी साईट है. और यह कई भाषओं में उपलब्ध है इसके 160 मिलियन यूजर्स है और Cricbuzz की कमाई 1 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा होती है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. क्रिकबुज़ का मुख्यालय कहां है?

    कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.

  2. Cricbuzz की स्थापना कब हुई?

    क्रिकबुज़ की स्थापना 1 नवम्बर 2004 में की गई थी.

  3. क्रिकबुज़ किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की क्रिकेट न्यूज़ साईट है जो क्रिकेट से जुड़ी हर अपडेट इस साईट पर प्रदान करती है.

  4. Cricbuzz का ओनर कौन है?

    इस साईट का ओनर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की सहायक कंपनी Times Internet है. परन्तु Cricbuzz को बनाने वाले Pankaj Chhaparwal, Piyush Agrawal और Pravin Hegde है जो आज भी इस साईट को मैनेज करते है.

  5. क्रिकबुज़ का CEO कौन है?

    Cricbuzz के सीओओ पुनीत गुप्ता है. और इसके वाईस चेयरमैन सत्यन गजवानी है.

ये भी पढ़े:

डीएलएफ का मालिक कौन है

डीएचएफएल का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!