कोवक्सिन का मालिक कौन है – Covaxin Ka Malik Kaun Hai

देखिये कोवक्सिन का मालिक कौन है और कोवक्सिन किस देश की कंपनी है यदि आप Covaxin से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

कोवक्सिन का मालिक कौन है

Covaxin का मालिक Bharat Biotech कंपनी है और इस कंपनी के मालिक Dr. Krishna Ella है जिन्होंने बायोटेक की शुरुआत 1996 में की थी यह कंपनी दवाईयां और हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती है. इस कंपनी ने Covaxin के नाम से कोविद से बचाव के लिए बनाया गया था जिसे देश में लगभग हर व्यक्ति को दिया जा रहा है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. कोवक्सिन का मुख्यालय कहाँ है?

    Biotech कंपनी का मुख्यालय हैदराबाद में है.

  2. Covaxin की शुरुआत कब हुई थी?

    कोवक्सिन की शुरुआत जुलाई 2020 में की गई थी.

  3. कोवक्सिन या बायोटेक किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की दवाईयां और हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है.

  4. Covaxin का ओनर कौन है?

    वक्सिन बनाने वाली कंपनी बायोटेक के ओनर Dr. Krishna Ella है.

  5. बायोटेक या कोवक्सिन का CEO कौन है?

    Bharat Biotech के सीईओ Dr. Krishna Ella है और ये इस कंपनी के मालिक भी है.

ये भी पढ़े:

यस बैंक का मालिक कौन है

आरबीएल बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!