
देखिये कोको पाउडर प्राइस कितना है और कोको पाउडर के फ़ायदे व उपयोग क्या है. यदि आप Cocoa Powder से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.
कोको पाउडर प्राइस
Cocoa Powder का प्राइस 800 रुपए प्रति किलो है. कोको पाउडर की पैकिंग 25g, 50g, 100g, 500g और 1kg के साइज़ की पैकेजिंग मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध है. देखा जाये तो कोको पाउडर के सेवन से काफी फ़ायदे मिल सकते है यह वजन कम करने में काफी लाभदायक साबित होता है. इसके अलावा इस पाउडर के सेवन से माइंड फ्रेश रहता है तथा एनर्जी उत्पन्न करता है.
महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-
-
back to menu ↑
कोको पाउडर के फायदे क्या है?
Cocoa Powder मस्तिष्क को स्वास्थ्य बनाये रखने में कारगर साबित होता है. तथा इसके सेवन से पुरे दिन माइंड फ्रेश रहता है और शरीर को उर्जा प्रदान करता है.
-
back to menu ↑
50g Cocoa Powder का रेट क्या है?
पचास ग्राम कोको पाउडर का रेट करीब 60 रुपए है.
यह भी पढ़े: