बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है – Burj Khalifa Ka Malik Kaun Hai

देखिये बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है और बुर्ज खलीफा किस देश में है यदि आप Burj Khalifa Building से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है

Burj Khalifa के मालिक मोहमद अलाब्बर है जो Emaar Properties के चेयरमैन है. बुर्ज खलीफा दुबई में बनी दुनिया की सबसे ऊँची और सबसे बड़ी इमारत है जिसमें खरीददारी से लेकर सिनेमाघर तक की सारी सुविधाएँ देखने के लिए मिल जाती है. इस बिडिंग में लगी हुई लिफ्ट दुनिया की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट है.

बुर्ज खलीफा का निर्माण कार्य 6 जनवरी 2004 शुरू हुआ था और इसे बनाने का कार्य Samsung C&T Corporation को दिया गया था यह कंपनी पहले भी काफी बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है. Burj Khalifa बिल्डिंग का कार्य 1 अक्टूबर 2009 को सम्पन्न हुआ था. इस 6 साल में बनने वाली ईमारत में करीब 1.5 बिलियन डॉलर की लागत आई थी जो भारतीय रुपयों में करीब 11 हजार करोड़ रुपए होते है. बुर्ज खलीफा 163 मंज़िलों वाली ईमारत है जिसकी ऊंचाई 2717 फीट ( 828 मीटर ) है. इसे पहली बार 4 जनवरी 2010 को खोला गया था.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बुर्ज खलीफा किस देश में है?

    ये दुबई देश में बनी हुई दुनिया की सबसे ऊँची और सबसे बड़ी ईमारत है.

  2. Burj Khalifa कब बनी थी?

    बुर्ज खलीफा 1 अक्टूबर 2009 को बनकर तैयार हुआ था.

  3. बुर्ज खलीफा किसने बनवाया था?

    इसे मोहमद अलाब्बर ने बनवाया था.

  4. Burj Khalifa का ओनर कौन है?

    बुर्ज खलीफा का ओनर Emaar Properties के चेयरमैन Mohamed Alabbar है.

  5. बुर्ज खलीफा में कितनी लागत आई थी?

    बिल्डिंग को बनाने में कुल लागत करीब 1.5 बिलियन डॉलर थी और इसे भारतीय रुपयों में देखा जाये तो लगभग 11 हजार करोड़ रुपए होते है.

  6. Burj Khalifa की कुल ऊंचाई कितनी है?

    इस बिल्डिंग की ऊंचाई 2717 फीट ( 828 मीटर ) है.

  7. बुर्ज खलीफा कितने मंजिल का ईमारत है?

    Burj Khalifa में टोटल 163 फ्लोर है.

ये भी पढ़े:

क्रिकबुज़ का मालिक कौन है

डीएलएफ का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!