भारतपे का मालिक कौन है – Bharatpe Ka Malik Kaun Hai

देखिये भारतपे का मालिक कौन है और भारतपे किस देश की कंपनी है यदि आप Bharatpe Company से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

भारतपे का मालिक कौन है

Bharatpe का मालिक अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नाकरानी है. भारतपे एक ऑनलाइन मर्चेंट पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिये मर्चेंट व किरयाना स्टोर वाले ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर सकते है. इसकी ऐप प्ले स्टोर पर उबलब्ध है जिसे इनस्टॉल करके इसमें अकाउंट सेटअप करना होता है जिसके बाद आपको भारतपे द्वारा दिया गया UPI QR कोड अपनी शॉप के आगे लगाना होता है जिसे स्कैन करके कोई भी ग्राहक UPI के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है. Bharatpe की शुरुआत 20 मार्च 2018 को  भारत की राजधानी नई दिल्ली से की गई थी.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. भारतपे का मुख्यालय कहां है?

    ऐप का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है.

  2. Bharatpe की स्थापना कब हुई?

    भारतपे ऐप की स्थापना 20 मार्च 2018 में की गई थी.

  3. भारतपे किस देश की कंपनी है?

    यह भारत की एप्लीकेशन है जिसके जरिये दुकानदार ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है.

  4. Bharatpe का ओनर कौन है?

    इस ऐप के ओनर Ashneer Grover और Shashvat Nakrani है.

  5. भारतपे का CEO कौन है?

    Bharatpe के सीईओ अशनीर ग्रोवर है.

यह भी पढ़े:

फोनपे का मालिक कौन है

धर्मा प्रोडक्शन का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!