बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है – Bank of India Ka Malik Kaun Hai

देखिये बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है और बैंक ऑफ़ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट यदि आप Bank of India से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

बैंक ऑफ़ इंडिया का मालिक कौन है

Bank of India का मालिक भारत सरकार है परन्तु इस बैंक के फाउंडर रामनरेन रुईया है जो एक भारतीय व्यक्ति थे इन्होंने इस बैंक की शुरुआत 7 सितम्बर 1906 में की थी लेकिन Bank of India को साल 1969 में सरकारी बैंक बना दिया गया तब से यह Nationalisation बैंक है.

महत्वपूर्ण सवालों के जबाब:-

  1. बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहां है?

    बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में है.

  2. Bank of India की स्थापना कब हुई?

    बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना 7 सितम्बर 1906 में मुंबई से की गई थी.

  3. बैंक ऑफ़ इंडिया किस देश का है?

    यह भारत का बैंक है जिसे एक भारतीय व्यक्ति ने शुरू किया था.

  4. Bank of India सरकारी है या प्राइवेट?

    ये सरकारी बैंक है जिसकी ओव्नेर्शिप भारत सरकार के पास है.

  5. बैंक ऑफ़ इंडिया की Total Branches कितनी है?

    भारत में Bank of India की टोटल 5000 ब्रांचे है और करीब 3300+ एटीएम मशीन है.

  6. Bank of India का ओनर कौन है?

    इस बैंक का ओनर भारत सरकार है.

  7. बैंक ऑफ़ इंडिया का CEO कौन है?

    Bank of India के सीईओ Atanu Kumar Das है.

ये भी पढ़े:

फिनो बैंक का मालिक कौन है

आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है

Leave a Comment

error: Content is protected !!